बिलासपुर :– बिलासपुर के 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में मरीजों से इलाज के नाम पर लूट का कारोबार चलाया जा रहा हैं, जिला अस्पताल में मरीजों से एक्स-रे करवाने के नाम पर पैसे लेकर पर्ची काटे जा रहे हैं लेकिन पर्ची काटे जाने के बावजूद मरीजों का एक्स –रे नहीं किया जा रहा हैं। एक्सरे न हो पाने की स्थिति में काटे गए पर्ची के पैसे भी मरीजों को नही लौटाए जा रहे हैं साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज इलाज के लिए संतोष कुमार सोनी बिलासपुर के जिला अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें एक्सरे करवाने को लिखा जिसके बाद संतोष कुमार सोनी द्वारा एक्सरे के लिए पर्ची कटवाई गई और एक्सरे करवाने पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी पर्ची जमा कर दी। पर्ची जमा करने के बावजूद उन्होंने देखा कि वहां केवल एक्सरे करने वाले कर्मचारियों के परिचितों का ही एक्सरे किया जा रहा था अन्य मरीजों का नहीं।
अपना एक्सरे न होने के बाद संतोष कुमार सोनी द्वारा अपनी पर्ची के पैसे लौटाने की बात कही गई लेकिन पैसे लौटाने की बात को लेकर भी काफी विवाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया गया।
जिला अस्पताल में मरीजों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार काफी निंदनीय हैं। अस्पताल के कर्मचारियों का फर्ज बनता हैं की अस्पताल में आए सभी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जबकि बिलासपुर जिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा भाई भतीजावाद को बढ़ावा देना समझ से पड़े हैं।