झीरम नरसंहार भूखहड़ताल स्थगित “भुपेश है तो भरोसा है” जांच दल पर आभार करेंगे इंतजार – इंटक

0

अम्बिकापुर प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे जी के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष राजा पाठक की अनुशंसा पे मजदूर कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि झीरम घाटी में हुए नरसंहार के दोषियों को फाँसी देने मांग को लेकर दिनाँक 18 नवंबर 2021 समय 4 बजे से दिनांक 19 नवंबर 2021 सूर्यास्त तक नरसंहार स्थल झीरम घाटी में 24 घण्टा की सांकेतिक भूखहड़ताल कर झीरम घाटी में 25 मई 2013 की में हुए शहीद औऱ घायल हमारे साथियों आमजनो को आज भी न्याय नही मिल पाया है। जिस पर न्याय दिलाने की मांग की राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) द्वारा किया जा रहा है। इंटक प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणीयों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जांच कमेटी गठीत कर जांच कराने की घोषणा कर दोषियों पर कार्यवाही का भरोसा दिया गया है। हम सभी को यह भरोसा है की जो जांच रिपोर्ट केंद्रीय जांच आयोग ने राज्यपाल महोदया को दिया था उसको राज्य सरकार को सौप दिया गया है। भूखहड़ताल की जानकारी राज्य सरकार को देने के बाद लगातार इस पर माननीय मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के करने की बात कह रहे हैं । प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर भरोसा है की 6 माह के अंदर झीरम घाटी नरसंहार के दोषियों पर जरूर कार्यवाही होगी, इसके लिए आज 18 से 19 नवम्बर को भूखहड़ताल को स्थगित कर राज्य सरकार द्वारा जांच दल गठित करने पर इंटक आभार व्यक्त किये बैठक में सरगुजा जिला अध्यक्ष राजा पाठक जी,प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील जी, संभाग प्रभारी विजय तायल,ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रिंस विश्वकर्मा,जिला महामंत्री राकेश कुशवाहा,जिला अध्यक्ष (महिला) उर्मिला कुशवाहा, जिला प्रवक्ता (महिला) मृण्मयी पाण्डेय,जिला प्रवक्ता प्रशान्त पाण्डेय
इंटक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here