श्रीराम सब्जी भंडार से 10 बोरी आलू जब्त,, रंगा हुआ आलू बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्यवाही…

0

अम्बिकापुर :– रंगा हुआ आलू बेचने की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा अम्बिकापुर के गुदरी बाजार स्थित श्री राम सब्जी भंडार से 10 बोरी आलू जब्त की गई। जब्त आलू का मूल्य करीब 14 हजार रुपये है।
कलेक्टर के निर्देश पर टीम के नेतृत्व कर्ता एस.डी.एम. श्री प्रदीप साहू ने बताया कि एक उपभोक्ता के द्वारा गुदरी बाजार में महेंद्र आलू दुकान में रंग लगाकर आलू बेचने की शिकायत की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुदरी बाजार में महेंद्र आलू विक्रेता से 16 नवम्बर को पूछ-ताछ की गई। महेंद्र ने बताया कि वह गुदरी बाजार के ही श्री राम सब्जी भंडार से आलू खरीद कर विक्रय करता है। इसपर टीम के द्वारा श्रीराम सब्जी भंडार में दबिश देकर वहां भण्डारित 10 किलोग्राम आलू को संदेह के आधार पर जब्त कर सैंपल परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता, श्री प्रशांत तिवारी व सैंपल असिस्टेंट श्री टुलेश्वर सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here