छग सरकार आर्थिक मसलों पर जनता को कर रही है गुमराह : भाजपा सरगुजा..

0

अम्बिकापुर :– सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके को ज्ञापन देकर राज्य शासन द्वारा आर्थिक मसलों पर अनर्गल बयानबाजी न देने हेतु मांग की है। ज्ञापन के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हर मसले पर आर्थिक सहायता राज्य सरकार को दे रही है, परंतु मुख्य मंत्री और जीएसटी मंत्री पैसों का हिसाब बताने की बजाय केंद्र पर ही जीएसटी क्षतिपूर्ति और अन्य मसलों को लेकर गलत बयानबाजी करती है जबकि राज्य मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद लिया जा रहा ऊधार जनता के लिए ही आने वाले समय में सर दर्द साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर छ0ग0, सरकार को आर्थिक सहायता आवश्यकता अनुरूप एंव संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत भी दे रही है,परंतु कोरोना काल से लेकर अभी तक छ0ग0 सरकार इन आर्थिक अनुदानों को लेखा- जोखा जनता के समक्ष न तो रख रही है । और न ही सही रूप में बता रही है।
पिछले दो वर्षों के वित्तीय आंकडों में प्रमुख आंकडों पर यदि ध्यानाकर्षण किया जाये तो:-

1.) वित्तीय वर्ष 2019-20 में 12.73 करोड ACA FOR EAP GRANT,
2 .) F.Y. 20-21 में 13.85 करोड ACA FOR EAP GRANT,
3.) F.Y. 19-20 में 278.39 करोड ACA FOR EAP LOAN,
4.) F.Y. 20-21 में 284.97 करोड ACA FOR EAP LOAN,
5.) F.Y. 20-21 में 286 करोड कैपिटल खर्चो के लिये,
6.) F.Y. 19-20 में 20205.84 करोड राज्य का शेयर,
7.) F.Y. 20-21 में 20337.54 करोड राज्य का शेयर,
आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया है । इसके अतिरिक्त अनुच्छेद 293(3) के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान छ0ग0 राज्य को 5374/- करोड रूण् की अतिरिक्त उधार राशि की सहमति दी गई।
उपरोक्त आबंटन लोकवित्त राज्य प्रभाग ,व्यय विभाग की बजटीय आबंटन एंव विस्तृत मांग के अलावा है।
महोदया, इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2020-21 में जीएसटी कंपनशेसन के रूप में अतिरिक्त 3109/- करोड रू दिये गये।
छ0ग0 सरकार निरंतर केंद्र सरकार पर आर्थिक मसलों को लेकर अनर्गल बयानबाजी करती है, और जनता के सामने झूठ का पुलिंदा दिखाती है। जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर भी कई अनर्गल आंकडे जीएसटी मंत्री द्वारा दिये गये थे।
इन सभी बातो को लेकर भाजपा सरगुजा द्वारा मांग की गई कि सभी आर्थिक मसलों पर छग सरकार को समझाईस दें ताकि केंद्र सरकार की नीतियों और आर्थिक आंकडों का सही लेखा जनता तक पहॅंच सके।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से
सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर त्रिपाठी, जिला सह कोषाध्यक्ष एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अभिषेक शर्मा, मधुसूदन शुक्ला, अजय सिंह बबलू, विनोद दुबे, सर्वेश तिवारी संजीव वर्मा, वीर सोनी, शानू कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here