भीषण सड़क हादसे में युवा भाजपा नेता और उनके चाचा की दर्दनाक मौत,, चचेरे भाई की हालत गंभीर…

0

अम्बिकापुर हिंद स्वराष्ट्र :– कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में बुधवार सुबह कार व टैंकर में हुई जबरदस्त भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए इस हादसे में अम्बिकापुर के युवा भाजपा नेता की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके एक रिश्तेदार ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार नमनाकला निवासी संजीत सिंह अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री थे तथा वर्तमान में वे भाजपा के सदस्य थे। आज तड़के संजीत अपने चाचा केदारपुर निवासी पी. सिंह व लखनपुर निवासी चचेरा भाई अनुज सिंह के साथ कार से बिलासपुर जा रहे थे तभी मार्ग में कटघोरा थाना अंर्तगत मुख्यमार्ग पर सामने से आ रही टैंकर क्रमांक सीजी 12 ए क्यू 9244 से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं वहीं घटनास्थल पर ही कार चला रहे युवा भाजपा नेता की मौत हो गई। हादसे में कार सवार अन्य दोनों लोग घायल हो गए। जिन्हें घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान पी. सिंह की भी मौत हो गई वहीं अनुज सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here