कवर्धा :– जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। कार ने बच्चे को इतनी तेज से ठोकर मारी कि बच्चा 10 फीट तक हवा में उछल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार मध्यप्रदेश से रायपुर की तरफ जा रही थी। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देव सिंह पिता नरेंद्र गोड़ (7) शासकीय प्राथमिक शाला लखनपुर में कक्षा दूसरी का छात्र था। वह शाम 4.30 बजे स्कूल से घर जा रहा था। इसी दौरान एमपी की ओर से आ रही कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार काफी तेज थी।
मध्यप्रदेश के सीधी का रहने वाला है आरोपी
हादसा उस वक्त हुआ जब देव सिंह सड़क पार कर रहा था। हादसे के बाद कार ड्राइवर ने भागने की कोशिश की थी। कुकदूर थाना के एसआई आरके मरकाम ने बताया कि आरोपी रजनीश मिश्रा (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है। रजनीश मध्यप्रदेश के सीधी का रहने वाला है।
