अम्बिकापुर :– अम्बिकापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उदयपुर ढाब में बहला-फुसलाकर बीमारी ठीक करने के धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। सूचना पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मौके पर पहुंच कर आयोजन को रोका और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी अनिल किसपोट्टा द्वारा अपने घर ग्राम उदयपुर ढाब में प्रशासन को बिना सूचना दिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था जहां बिलासपुर से आए पादरी सालवेशन मिंज द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा था। प्रार्थना सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शनिवार को जब इसकी जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर चल रहे कार्यक्रम को रोका और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने आयोजनकर्ता और पादरी पर दर्ज की एफआईआर
ग्रामीणों द्वारा चंगाई सभा के नाम पर धर्म प्रचार कर धर्म परिवर्तन के लिए लालच देकर उकसाने का आरोप लगाए जाने के बाद आरोपी फादर व सभा के आयोजक ग्रामीण को पुलिस द्वारा पकड़कर मणिपुर चौकी लाया गया जहां पर ग्राम केराकछार निवासी एक ग्रामीण की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।