स्कूलों में अब रोज गूंजेगा रघुपति राघव और वैष्णव जन का गान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा…

0

रायपुर हिंद स्वराष्ट्र छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अनुकरणीय पहल की है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को स्कूली बच्चे जान सकें, इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा की है. सीएम भूपेश ने ऐलान किया कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों में रोज उनके दो प्रिय भजनों रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए जी..का नियमित गायन किया जाएगा.
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “महात्मा गांधी जी, इंदिरा गांधी जी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि स्वरूप छत्तीसगढ़ की शालाओं में बापू के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन’ तथा ‘रघुपति राघव’ के नियमित गान का निर्णय लिया गया है। इससे राष्ट्रीय एकता व समरसता की भावना भी मजबूत होगी। आइए हम इन्हें जन जन तक पहुंचाएं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से दुनिया का सामाजिक-राजनैतिक परिवेश बदल रहा है. उसे देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है. यही कारण है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में उनके दो प्रिय भजनों के गायन कराने का फैसला लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here