शहर के नजदीक पहुंचे 24 हाथियों के दल ने ग्रामीण को कुचल कर मारा,, फसलों को किया बर्बाद..

0

अम्बिकापुर :– शहर से लगे लोधिमा, लब्जी गांव में 24 हाथियों का नया दल सोमवार की सुबह पहुंचा। धान की फसल रौंदते हुए हाथियों का दल आगे बढ़ता रहा। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। सूचना पर वन विभाग के बड़े अधिकारी के अलावा प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और एक गांव को खाली कराया।
इधर ग्राम लब्जी के बैगापारा में हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। फिलहाल हाथियों का दल ग्राम जगदीशपुर के चिटकीपारा स्थित एक जलाशय के पास आराम कर रहा है।

सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों का कई दल टुकड़ों में संभाग में विचरण कर रहा है। सरगुजा जिले की बात करें तो लुंड्रा ब्लॉक में हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है। इसी बीच सोमवार की सुबह 24 हाथियों का नया दल अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम लब्जी में पहुंचा।

यहां के बैगापारा में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला और फसलों को रौंदते हुए आगे बढ़े। लब्जी से निकलकर हाथी सुंदरपुर फूटामुड़ा तालाब को पार कर लोधिमा होते हुए जगदीशपुर के चिटकीपारा पहुंचे। यहां एक जलाशय के पास हाथियों का दल आराम कर रहा है।

सीसीएफ-डीएफओ समेत प्रशासनिक टीम मौके पर
हाथियों के शहर के नजदीश पहुंचने की सूचना मिलते ही सीसीएफ, डीएफओ सहित वन अमला व प्रशासन-पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने सबसे पहले लोधिमा के पास एक गांव को खाली कराया। वहीं ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक न जाने की समझाइश दी।

24 हाथियों का यह दल किधर से आया यह वन विभाग भी नहीं बता पा रहा है। सीसीएफ का कहना है कि यह हाथियों का नया दल है। फिलहाल हाथियों के दल ने ग्रामीणों के धान की फसल रौंद डाली है। वन विभाग द्वारा हाथियों को शहर से दूर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here