मनीष चौबे
मैनपाट :–
सरगुजा जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूली शिक्षा के साथ संयुक्त रूप से व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। योजनांतर्गत चयनित स्कूलों में चिन्हांकित ट्रेड के छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुर मैनपाट में रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक शिक्षा आईटीआई का शुभारंभ 21 अक्टूबर को किया गया। हायर सेकंडरी स्कूल नर्मदापुर में कोपा एवं वेल्डर ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा के लिये छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आईटीआई के प्राचार्य श्री सोमनाथ साहू ने कहा कि विद्यार्थी हायर सेकेण्डरी की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ आईटीआई से व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे। जिसके आधार पर छात्रों को रोजगार के अवसर में वृद्धि एवं कौशल क्षमता में विकास होगा। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूलों तथा आईटीआई में संयुक्त रूप से रोजगारोन्मुखी कौशल विकास तथा व्यवसायिक शिक्षा संबंधी योजना का शुभारंभ किया है। योजनांतर्गत विकासखंड मुख्यालय स्तर पर चयनित हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को चिन्हांकित ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार तथा स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नर्मदापुर के प्राचार्य श्री प्रदीप गुप्ता, निराकार पटेल व्याख्याता नर्मदापुर श्री निराकार पटेल, ग्राम पंचायत नर्मदापुर के सरपंच, एसएमडीसी नर्मदापुर के सदस्य श्री मनसागर एवं श्री पारस यादव, आईटीआई मैनपाट के शिक्षक श्री शिव कंसारी एवं हायर सेकेंडरी नर्मदापुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।