क्या केवल अपराधियों की दलाली करने को है बलरामपुर पुलिस, गौ तस्करों के बाद अब जान से मारने की धमकी देने वाले को बचाने में लगी है एसपी रामकृष्ण की सेना

0

आर्य कुमार प्रशान्त पाण्डेय
बलरामपुर
प्रार्थी सुरेन्द्र पिता स्व. घासीराम उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कछिया थाना चलगली, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के साथ दिनांक 02/10/2021 को कछिया निवासी राजकुमार गुप्ता के द्वारा अपने आदमी रामचन्द्र से अपने घर में बुलाकर एक वर्ष पूर्व अनावेदक के द्वारा शासकीय तालाब पाटकर एवं लगभग 20 एकड़ में अतिक्रमण करने का शिकायत सामुहिक रूप से गांव वालों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर में किया गया था जिसमें प्रार्थी ने भी हस्ताक्षर किया था उसी बात को लेकर प्रार्थी को जातिगत गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी अनावेदक के द्वारा दिया गया। उक्त घटना का लिखित शिकायत अजाक थाना बलरामपुर में दिनांक 07/10/2021 को प्रार्थी द्वारा किया गया है। आज दिनांक तक अनवेदक राजकुमार गुप्ता पिता बासदेव के उपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। अजाक थाना प्रभारी के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि पैसा का लेन देन करके मामला को निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है। वह गांव का प्रभुत्व रखने वाला व्यक्ति है, शिकायत करने के बाद प्रार्थी का पता करवा रहा है, घटना के दिन ही आरोपी द्वारा घटना के दिन ही गोली मारने की धमकी दिया है।आवेदक ने अपने आवेदन में बताया है की वह एक गरीब मज़दूर एवं असहाय व्यक्ति है उसके परिवार के परिवरिस के लिए उसके अलावा कोई भी नहीं है आरोपी की धमकी से वह बहुत भयभीत तथा उसे जान माल एवं मेरे परिवार के सदस्यों को ख़तरा है। आवेदक अपने लिखित आवेदन में कहता है की मैं इतना डरा हुआ हूं कि घर से बाहर रहने को मजबूर हूं तथा कभी भी आत्महत्या कर सकता हू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here