जशपुर
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम नागरिकों को सस्ते मूल्य पर दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय में धनवंतरी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ आज सीएम के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर किया जा रहा है।उक्त शुभारंभ में नगर पंचायत बगीचा के सीएमओ नीलेश केरकेट्टा की लापरवाही देखने को मिली।
गौरतलब है कि नगर पंचायत बगीचा के बस स्टैंड में नगर पंचायत द्वारा सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में धन्वंतरि मेडिकल स्टोर का शुभारंभ आज किया गया जहां सीएमओ नीलेश केरकेट्टा के द्वारा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने से कांग्रेस पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता व युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि शासन की महत्वकांक्षी योजना है जिसको लेकर गांव गांव तक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के सीएमओ नीलेश केरकेट्टा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आमंत्रित करना भी जरुरी नहीं समझा।जब सत्ता दल के संगठन की उपेक्षा अधिकारियों की उपेक्षा की जा रही है तो इससे समझा जा सकता है कि नगरीय निकाय के अधिकारी किस हद तक शासन की योजना का क्रियान्वयन कर रहे होंगे।उन्होंने ऐसे अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है।
फिलहाल मामले में कलेक्टर व सीएम से शिकायत किए जाने की बात कांग्रेस पदाधिकारी कर रहे हैं।