RGSSU एवं यूथ इंटक के पदाधिकारियों द्वारा छात्रों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं मार्कशीट की हार्ड कॉपी की परेशानी को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन।

0

अम्बिकापुर संत गहिरगुरु विश्वविधालय में छात्रों के साथ हो रहे हेल्पडेस्क पर बैठी मैडम द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर तथा BSC के द्वितीय वर्ष(2019-2020)की मार्कशीट की हार्ड कॉपी शा.विज्ञान महाविधालय में नही भेजा गया था। इन सारी समस्याओं को लेकर RGSSU तथा यूथ इंटक के पदाधिकारियों द्वारा कुलपति जी से मुलाक़ात की गई। जिसपर इन सभी समस्याओं से RGSSU के जिलाध्यक्ष परमेश्वर भगत जी ने कुलपति जी से सीधे वार्ता की जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए। दुर्व्यवहार को लेकर कुलपति जी द्वारा मैडम को लताड़ लगाई गई। यह भी समझाइस दी गयी कि छात्रों को किसी तरह के दुर्व्यवहार का सामना दोबारा न करना पड़े तथा BSC की द्वतीय वर्ष की मार्कशीट की हार्ड कॉपी को भी शा.विज्ञान महाविधालय में भिजवा दिया गया है ।तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष अशीष शील जी द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से यूथ इंटक के जिला कार्यकरणी अध्यक्ष दीपेश धर जी, यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष सतीश जी, INTUC के जिला प्रवक्ता प्रशांत पांडेय जी तथा RGSSU के जिला उपाध्यक्ष रितेश कुमार यादव जी मौजूद रहे। तथा छात्रों के साथ यूथ इंटक के कई पदाधिकारी जिनमे राहुल पटेल(INTUC असंगठित जिला कार्यकरणी अध्यक्ष),अनिकेत सोनी(यूथ INTUC जिला उपाध्यक्ष),रिहान(INTUC असंगठित जिला उपाध्यक्ष),रोहित धर(यूथ INTUC महामंत्री) ,संजय बाला(यूथ INTUC नगर अध्यक्ष),चांदनी, ऋषभ,रामविलास मनीश वैध जी आदी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here