राष्ट्रीय महासचिव प्रीति राजपूत के मार्गदर्शन मे वृक्षारोपण कर मनाया गया गांधी शास्त्री जयंती।

0

अम्बिकापुर महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। यह कार्य श्री विनोद शर्मा जी और श्री गुलविंदर मेहता जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस कार्य में श्रीमती प्रीति राजपूत राष्ट्रीय महासचिव नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी (मध्य प्रदेश प्रभारी), श्री अजीत सिंह राजपूत राष्ट्रीय उपसचिव नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी (उप प्रभारी छत्तीसगढ़) के द्वारा सरगवां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में कृष्णा सिंह राजपूत, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंह, लेक्चरर श्रीमती पुष्पा, अधिवक्ता श्री राकेश सिन्हा, ग्राम सरपंच श्रीमती मीना जी, उप सरपंच श्री मनीष ली, मनरेगा इंजीनियर माइकल लकरा, पंचायत सचिव श्री मोती यादव, पटवारी पंकज जयसवाल, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती सुमन गुप्ता पंच राजेश सरकार एवं समस्त ग्रामवासी सरगवां उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में आम, अमरूद, जामुन, आंवला, कटहल आदि जैसे अनेक फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिससे भविष्य में समस्त ग्रामवासी और विद्यालय के बच्चे इसका लाभ उठा सकें। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रीति राजपूत जी के मार्गदर्शन में गांधी शास्त्री जयंती के पर्व में वृक्षारोपण किया गया, चूंकि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों का बने रहना अति आवश्यक है और आज के दौर में हमे अपने आने वाले कल को एक बेहतर वातावरण देने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है, पेड़ों से हमे बहुत सारे संसाधन प्राप्त होते है और ये हमारे जीवन का आधार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here