विज्ञान महाविद्यालय अंबिकापुर में रा.से.यो. ने वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया शास्त्री,गांधी जयंती

0

अम्बिकापुर गांधी जी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर विज्ञान महाविद्यालय अंबिकापुर के रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलाभ कुमार के मार्गदशन पर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें रा.से.यो. के उद्देश्य , सिद्धांत , लक्ष्य तथा इतिहास और गांधी जी के व्यक्तित्व पर चर्चा की गई इसके पश्चात वृक्षारोपण तथा स्वच्छता का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुसुमलता विश्वकर्मा , अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक डॉ जेवियर कुजूर तथा मधुलिका कुजूर उपस्थित रहीं।
प्रोग्राम में NSS के स्वयंसेवक परमेश्वर भगत की अगुवाई में ऋषभ चंद्राकर , हीरालाल मिंज , जयप्रकाश यादव, अमन मुंजानी, सिप्रियन केरकेट्टा, बिन्यामिन भगत , तरुण विश्वास , पंकज दास , तारा सिंह , अंगकुमारी तथा बहुत से स्वयंसेवकों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here