क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति व पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षको ने किया गांधी चौक पर सत्याग्रह…

0

मनीष चौबे
अम्बिकापुर :– गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सरगुजा जिले के शिक्षकों ने गांधी चौक पर शिक्षक सत्याग्रह किया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह प्रदेश संगठन सचिव मुकेश मुदलियार, सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने शहर के गांधी चौक पर सामूहिक रघुपति राघव राजा राम का गायन करते हुए सरकार के सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई , इस दौरान शिक्षकों ने गांधी जी के प्रतिमा पर फूल माला भी अर्पित किया। साथ ही जनघोषणा पत्र में किये वायदे को जल्द पूर्ण करने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने, अनुकम्पा नियुक्ति करने व पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की वादा किया था। पर अब सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने को है हमारी मांगो को लेकर सरकार गम्भीर नही हैं। हमारे संविलियन पूर्व सेवा की गणना को भी सरकार गम्भीर नही है । आज तो मांगो को लेकर स्वच्छता अभियान चला शिक्षक सत्याग्रह किया गया है अगर सरकार हमारी मांगो को पूर्ण नही करती है तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।
टीचर्स एसोसियशन सरगुजा के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांग को शाशन ने अब तक केवल टालमटोल ही किया है।मांगो को पूर्ण करना दूर हमारा डी ए भी दूसरों राज्यो की तुलना में कम दिया जा रहा है।श्री वर्मा ने कहा कि सरकार लोक लुभावन वायदे कर अब उनको पूर्ण करने के प्रति उदासीन है। पुरानी सरकार की तरह हमारी मांगो को पूर्ण करने बजाए कमेटी कमेटी के खेल चल रहा है। आज अनुकम्पा नियुक्ति न होने के कारण पंचायत शिक्षको के परिवार जनों की माली हालत काफी खराब है। अनुकम्पा नियुक्ति तो हमारा अधिकार है उस पर कमेटी क्यों । प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री से हमारा अनुरोध है कि मांगो को तत्काल पूर्ण कर जनघोषणा में किये वायदों को निभाए। प्रदेश संगठन सचिव मुकेश मुदलियार ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग क्रमोन्नति, पदोन्नति,वेतन विसंगति दूर करना,अनुकम्पा नियुक्ति,पुरानी पेंशन लागू करना व संविलियन से पूर्व सेवा की गणना करना है। इन मांगों के पूर्ण न होने से शिक्षक एल बी को हर महीने आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति न होने से दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक ,मानसिक कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज के कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ,प्रांतीय संगठन सचिव मुकेश मुदलियार, जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कंचनलता श्रीवास्तव सहित जिला पदाधिकारी अमित सिंह, काजेश घोष , राजेश गुप्ता ,लव गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, प्रदीप राय, संजय चौबे , रोहिताश शर्मा, अरविंद सिंह,प्रशांत चतुर्वेदी, संजय अम्बष्ट, करण जोगी, डुमेश वर्मा , विक्रम श्रीवास्तव, अनिल तिग्गा,अरविंद राठौड़, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखो, सुशील मिश्रा, रमेश यागिक ,कुमुदिनीं मिंज,अमित सोनी , मोजसम खान, सुरित राजवाड़े,लखन राजवाड़े, राकेश पांडेय,दीपलता देशमुख, गीता भूपाल, सुमंती मिंज, हिना रिजवी, संगीता बंजारे,उमेश बंजारे,नरेश पांडेय,अमरेश सिंह,दुर्गेश सिन्हा,राजेश मिंज,रामलखन सिंह,राकेश कैवर्तय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here