अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रही है महुली पार्क में पेड़ों की तस्करी…..

0

कन्हैया लाल साहू
सूरजपुर

• महुली गुरु घासीदास वन परि क्षेत्र रेंज ऑफिस में 24 घंटा ताला लगा रहता है जिससे कार्यालय से कुछ ही दूरी में पेड़ों की हो रही है कटाई।

•महुली पार्क के अधिकारियों की मिलीभगत होने से लकड़ी का तस्करी धड़ल्ले से हो रहा है।

सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र गुरु घासीदास वन परीक्षेत्र रेंज ऑफिस महुली से कुछ ही दूरी में रोड के किनारे से लेकर जंगल के अंदर तक लकड़ी का बिजनेस करने वाले लकड़ी कटवा कर

मध्यप्रदेश में साल पेड़ की सिल्ली पार कर रहे हैं। रेंज ऑफिस कार्यालय बंद होने एवं अधिकारियों के संपर्क के कारण लकड़ी तस्करी करने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है स्थानीय पत्रकारों के द्वारा गुरु घासीदास रेंजऑफिस कार्यालय मैं जाकर देखा गया तो कार्यालय में ताला लगा हुआ मिला। पत्रकारों के द्वारा जंगल का दौरा किया गया जिसमें भारी मात्रा में साल पेड़ तेंदू पेड़ महुआ पेड़ कटे हुए मिले। जिस हिसाब से वर्तमान में पेड़ो का कटाई हुआ है अगर ऐसे ही चलता रहा तो गुरु घासीदास महुली वन परिक्षेत्र में ना ही जंगल में जंगल के नाम पर पेड़ रहेगा और ना ही कोई जीव वहा रहेंगे। महुली वन परीक्षेत्र से लगे मकरा दुआरी में कई दफा लकड़ी तस्करों को पकड़ा गया
है। अधिकारियों के द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं करने की वजह तस्करो कि हिम्मत बढ़ गई है। कुछ समय पहले कुछ घरों में जाकर छापा मारा गया था उच्च अधिकारियों के दबाव से अधिकारियों के द्वारा भारी मात्रा में साल की सिल्ली जप्त कि गई थी। उच्च अधिकारियों के दबाव से क्षेत्रीय अधिकारी एवं बिहार पुर थाना अधिकारी द्वारा छापा मारा गया था यह सब मामला दब जाने के कारण जोरों से लकड़ी की तस्करी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here