मैनपाट विकास खंड में पढ़ना लिखना अभियान के तहत महापरीक्षा का किया गया आयोजन…

0

मनीष चौबे
मैनपाट :– पढ़ना लिखना अभियान के तहत आयोजित महापरीक्षा 30 सितंबर 2021 को विकासखंड मैनपाट में ग्राम पंचायत बंदना और उडूमकेला एवं कोट में आयोजित किया गया ।
परीक्षा हेतु 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 770 परीक्षार्थियों में से 709 परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा के प्रति परीक्षार्थियों में बहुत उत्साह देखा गया सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला बालक बंदना में परीक्षार्थी माताओं द्वारा अपने छोटे बच्चों को लेकर परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा केन्द्र प्रा शा घुटरापारा में सास एवम बहू तथा एक निः शक्त परीक्षार्थी सम्मिलित रहे।
परीक्षा केन्द्र बन्दना में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे, APC भरत अग्रवाल एवं रविशंकर पांडे जी के द्वारा परीक्षा केन्द्र का अवलोकन किया गया और परीक्षा की व्यवस्था एवं शिक्षार्थियों का स्तर देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त किए।
साथ ही परीक्षा केंद्र का अवलोकन मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी जी के द्वारा एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तजम्मूल हसन विकास खंड परियोजना अधिकारी साक्षर भारत कार्यक्रम अशोक सिंह सहायक ग्रेड-3 महिमा तिर्की , शशि पास्कली, सतीश किंडो, अधीक्षक भारद्वाज एवं समस्त शिक्षकीय स्टाफ ने परीक्षा संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here