राष्ट्रीय थोडा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,2 गोल्ड सहित जीते इतने पदक

0

अंबिकापुर राष्ट्रीय थोडा स्पोर्ट्स चैंपियन शिप मे छत्तीसगढ़ खिलाड़ियो के द्वारा फर्स्ट स्पोर्टस्ट चैंपिंयिन शिप शिमला मे दिनांक 10 से 12 सितंबर 2021 मे समापन हुई जिसमे छत्तीसगढ़ टीम द्वारा सफलता पूर्वक 2 गोल्ड मेडल 2 Bronze मेडल 2 ट्रेडिशनल मेडल थोडा गेम मे 6 सिल्वर मेडल प्राप्त किया ग्रुप को इस सफलता से युवाओ मे खुशी का माहोल है सभी खिलाड़ी 14-9-2021 के ट्रेन से वापस आ रहे है ! महीला टीम मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया खिलाड़ी CO2 छत्तीसगढ़ थोडा एसोसियशन के अध्यक्ष शैलेन्द्रप्रताप सिंह व उपाध्यक्ष सौरभ फिलीफ एवं कोषाअध्यक्ष अनुप टोप्पो एवं संघ के सभी सदस्यो ने बहुत बधाई दि ! इस हेतु संघ के महासचिव राष्ट्रीय कोच अशोक कुमार तिर्कि द्वारा जानकारी दिया गया माॅर्डन थोडा टीम के खिलाड़ी कुवर साय , असरफ हुसैन, व्रिकेश कुमार, चंदन कुमार ,सनी लुईस, ओम प्रकाश मुंडा के द्वारा प्रथम मैच मे पोण्डीचेरी को 21- 57 से हराकर अगला स्थान बनाया दुसरा मैच मे हिमाचल प्रदेश को 10 -15 स्कोर से हराकर सेमी फाईनल मे स्थान बनाया फाईनल मैच मे पंजाब 4 .15 छ्त्तीसगढ़ के द्वारा खेला गया जिसमे पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 41-51 से हराकर पंजाब प्रथम स्थान रहा एवं छत्तीसगढ़ दुसरे स्थान पर रहा !

ग्रुप मार्डन थोड़ा 6 सिलवर पदक जीता
खुलशो एवेन्ट

डाॅली कुजुर स्वर्ण पदक
निगीता यादव स्वर्ण पदक
सनी लुईस सिल्वर पदक
व्रिकेश कुमार कास्य पदक
असरफ हुसैन कास्य पदक
चांदनी राजवाड़े कास्य पदक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here