चोरी की बाइक में नशे के इंजेक्शन की तस्करी करते दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0

कोरिया :– थाना मनेंद्रगढ़ की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो नशे के तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से दो युवकों के बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल से पेंड्रा मरवाही की ओर से मनेंद्रगढ़ नशीला इंजेक्शन लेकर आने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन पर विधिवत साक्षियों को लेकर फॉरेस्ट बैरियर में घेराबंदी कर संदेही सीटी 100 मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज कुमार पिता भरत कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी इमली गोलाई डोमनापारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया एवं दीपक बंजारे पिता पिता कृष्ण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाटा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर बताया। जिनके पास से एक लाल रंग थैला मिला, थैले के अंदर एक सफेद रंग की पॉलिथीन के अंदर नशीला इंजेक्शन रखा मिला, जिसे विधिवत बरामदगी कर गिनती करने पर 50 नग एविल इंजेक्शन प्रत्येक में 10ml 50 नग ब्यूप्रेनारफिन प्रत्येक में 2 ml मिला एवं मौके पर औषधि निरीक्षक आलोक मिंज को मोबाइल से तलब किया गया। औषधि निरीक्षक के द्वारा बरामद किए गए इंजेक्शनो को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22 सी वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित होना लेख करने पर एवं आरोपियों द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने तथा आरोपी सूरज द्वारा वाहन के संबंध में बताया गया कि उक्त वाहन का कोई दस्तावेज नहीं है मैंने इसे भैयाथान क्षेत्र से चोरी किया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here