अम्बिकापुर :– वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो पा रहा था जिससे ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी की समस्या आ रही थी, ब्लड की कमी की समस्या को देखते हुए बंग समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिलीप धर के आह्वान पर 14 सितंबर 2021 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रदेशाध्यक्ष दिलीप धर द्वारा समाज के लोगो से शिविर में आकर रक्तदान करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।
श्री दिलीप धर ने कहा की समाज के लोगो को समाज कल्याण के कार्य में आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से किसी की जीवन की रक्षा की जा सकती हैं। बंग समाज हमेशा ही जरूरत मंदो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहा हैं और हमेशा आगे भी रहेगा। श्री धर ने 14 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से लोगो को शासकीय प्रार्थमिक शाला भगवानपुर में उपस्थित होकर रक्तदान करने तथा शिविर को सफल बनाने की अपील की हैं।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर बंगसमाज प्रदेशाध्यक्ष दिलीप धर के आह्वान पर 14 सितंबर को होगा स्वैच्छिक...