दीपेंद्र शर्मा
कोरिया / चिरिमिरी :- एस ई सी एल में ठेका के रूप में काम कर रहे प्राइवेट कंपनी जय मां अंबे द्वारा रानी अटारी विजय वेस्ट से ट्रेलर कोयला वाहन द्वारा माइंस से कोयले को ट्रांसपोर्ट करने का काम कर रही है।
इस कंपनी में काम कर रहे ड्राइवरों के द्वारा सभी गाड़ियों को चिरिमिरी के डोमनहिल एरिया में खड़ा करके आंदोलन कर रहे है और अपनी मांगों को लेकर कर रहे है धरना प्रदर्शन।
कोरिया जिले के चिरमिरी में एसईसीएल माइंस के रानी अटारी और विजय बेस्ट से कोयला परिवहन कर रहे 18 पहिये व 22 पहिये ट्रेलर के वाहन चालक करीब डेढ़ सौ किलोमीटर चलते है जो कि अब सभी चालक गाड़ियों को खड़ा करके अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में बैठ गए।
कंपनी के मालिक के द्वारा ड्राइवर का आए दिन पेमेंट कटौती को लेकर और हेल्पर ना होने को ले लेकर और अपनी ईपीएफ की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन पर बैठे है।
सभी ड्राइवरों का कहना है कि मालिक के द्वारा हम लोगों का आए दिन हर महीना पेमेंट कटौती किया जाता है कहने को तो 15 हजार महीना बेतन देने की बात कहते है पंर हमारे वेतन वाहनों के किलोमीटर के हिसाब से देते है अगर जिस वाहन में किलोमीटर के हिसाब से ज्यादा तेल लग जाता है उस पैसे को हमारे पेमेंट से काट लिया जाता है।
जिस कारण किसी महीने 8 हजार तो कभी 5 हजार वाहनों के एवरेज के हिसाब से मिलता है।
जब तक हमारी मांग पूरा नही होता तब तक हम काम पर नही जाएंगे