मैनपाट के अधिकाश कार्यालय रहे सुने,, सभी विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन…

0

मनीष चौबे
मैनपाट :–
दिनांक 3/09/ 2021 को विकासखंड मैनपाट के अधिकारी कर्मचारियो फेडरेशन के आह्वान पर 14 सूत्रीय मांग पत्र के लंबित मांगों का निराकरण हेतु जिसमें प्रमुख मांग केंद्र के समान 28% पूर्ण महंगाई भत्ता देने संबंधित धरना प्रदर्शन एवं कलम बंद हड़ताल का आयोजन तहसील कार्यालय मैनपाट के सामने करते हुए माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा- कलेक्टर सरगुजा के नाम से ज्ञापन श्रीमान तहसीलदार महोदय मैनपाट को सौंपा गया। उपरोक्त धरना स्थल पर निम्नलिखित विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए :-
तहसील कार्यालय मैनपाट राजस्व, जनपद कार्यालय मैनपाट,कृषि विभाग मैनपाट, शिक्षा विभाग मैनपाट,महिला बाल विकास मैनपाट,आदर्श एकलव्य आ. वि. मैनपाट, वन विभाग मैनपाट, उद्यान विभाग मैनपाट प्रमुख रूप से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन मैनपाट ईकाई के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर भारद्वाज उपाध्यक्ष श्री
नितेश कुमार सिन्हा उपाध्यक्ष विपिन कुमार चौहान सचिव श्री प्रवीण कुमार कोषाध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद सोनी प्रवक्ता श्री वासु कुमार सरदार संरक्षक श्री तजम्मूल हसन एवं अन्य सम्मानीय सदस्य ,श्री सतीश कुशवाहा जनपद मैनपाट,श्री बसंत टोप्पो कृषि मैनपाट,श्री सोन बाबू राजस्व मैनपाट,श्री पैकस कुजूर महिला बाल विकास,श्री संजीव सिन्हा जनपद मैनपाट,श्री जीवर्धन प्रधान तहसील अध्यक्ष सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here