कुदरत का अजीब नजारा, आसमान में जाने लगा बांध का पानी..

0

सीधी :–</strong मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सोमवार को कुदरत का अजीब नजारा दिखाई दिया. जिसने भी यह दृश्य देखा उसे एकबारगी तो अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. यहां एक बांध का पानी एकाएक ऊपर उठता गया और आसमान की ओर जाने लगा. बांध के पानी को यूं ऊपर जाते देखकर हर कोई हैरान हो उठा.
हमने आज तक पानी को ऊपर से नीचे की ओर गिरते देखा है. साइंस भी यही कहता है. न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियम के अनुसार पृथ्वी की समस्त चीजों पर यही बात लागू होती है पर सीधी जिले में सोमवार को जो हुआ उसने सभी नियमों—सिद्धांतो पर मानो प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.
यह अजीबोगरीब घटना सीधी जिला मुख्यालय के पास भुइमाड़ में हुई. यहां दोपहर तक सबकुछ सामान्य था. दोपहर बाद अचानक मौसम बदलने लगा. तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते ही तूफान आ गया. कई मिनटों तक सभी लोग सहमे से खडे रहे.
तेज तूफान के जाने के बाद लोगों का ध्यान जैसे ही देवरी बांध की ओर गया लोगों की आंखें फटी सी रह गईं. बांध का पानी आसमान की ओर जा रहा था. तूफान के बाद शाम 4.15 बजे यह घटना घटी. बांध का पानी ऊपर आसमान की ओर जाने की बात सुनकर यहां लोगों का मेला सा लग गया.
इस अजीबोगरीब घटना को लेकर तरह—तरह की चर्चाएं हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बवंडर टोरनाडो के कारण यह घटना हुई है. तेज हवा के झोंके को ट्विस्टर, बवंडर या चक्रवात के रूप में जाना जाता है। मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक बताते हैं कि पानी की सतह पर ऐसी घटनाएं घटती हैं. एक बार माताटीला बांध पर भी ऐसा ही वाकया हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here