पहले आवेदन फिर निवेदन, फिर भी धर्मांतरण हुआ तो दे दना-दन – ललन प्रताप सिंह

0

अंबिकापुर :– सरगुजा क्षेत्र में लगातार हो रहे धर्मांतरण के विरुद्ध प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व सांसद कमलभान सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा जन जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया।
धर्मांतरण जनजागरण पदयात्रा के स्थानीय घड़ी चौक पर समापन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा है जब से छत्तीसगढ़ सरकार बनी है तब से भोले भाले बनवासी आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म अंतरित कर ईसाई बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है, हजारों हजार साल से हमारी सभ्यता है जिसकी हिंदू लोक संस्कृति को वनवासी समाज ने अझुण्य बना रखा है, बनवासी व हिंदू समाज की मूल संस्कृति को जो छेड़ने का प्रयास करेगा तो पहले आवेदन फिर निवेदन फिर भी धर्मांतरण किया गया तो दे दना-दन से निपटा जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में धर्मांतरण हमेशा से संवेदनशील मुद्दा रहा है वनवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की साजिश विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा सैकड़ों वर्षो से किया जा रहा है, फिर भी हमारे पुरखों ने अताताईयों की तलवारों से डरे बिना हिंदू धर्म का दामन नहीं छोड़ा और हमें हिंदू धर्म की संस्कृति से बांधे रखा, हम उन्हें सम्मान और गौरव से आज नमन करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह ने कहा कि मुस्लिम आक्रमणकारियों ने 700 सालों तक देश को गुलाम बनाकर लूटा कथा हिंदुओं को धर्मांतरण करने के लिए पूरी ताकत लगा दी परंतु हिंदू समाज के संस्कृति और सभ्यता को वो नष्ट नहीं कर पाए।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार को मेरी चेतावनी है कि वे छत्तीसगढ़ में हो रही धर्मांतरण की घटनाओं को रोकें वरना हिंदू समाज आपको कभी माफ नहीं करेगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि अगर धर्मांतरण हो रहा है तो कांग्रेस के नेता कहां हैं, कांग्रेस में हिंदू संस्कृति को मानने वाले नेता और जनप्रतिनिधि कहां हैं, हिंदू समाज उनसे प्रश्न पूछ रहा है।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राम लखन पैकरा ने कहा कि जो ताकत हिंदू धर्म व समाज में है वह किसी और किसी धर्म संप्रदाय में नहीं है, हिंदू जनजाति समाज सबसे बड़ा समाज है और आज यही आदिवासी समाज धर्मांतरण के कारण खतरे में है।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय सिंह तोमर ने कहा कि जब तक सरगुजा से धर्मांतरण समाप्त नहीं हो जाता तब तक युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा।
सभा को जिला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, आलोक दुबे , मधुसूदन शुक्ला, संजय सोनी तथा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष निशांत सिंह सोलू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजीव वर्मा व अंशुल श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष आर डी चौहान ने किया।
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज , भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, अंबिकेश केसरी , डी के पूरिया, मधु चौराहा, विकास पांडे, राधे श्याम ठाकुर, संतोष दास, रूपेश दुबे , मनोज गुप्ता, रामप्रवेश पांडे ,सर्वेश तिवारी, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र जायसवाल दीक्षा अग्रवाल रमेश जायसवाल दूधनाथ गोस्वामी रज्जू राम चंद्रिका यादव जन्मेजय मिश्रा बिहारी तिर्की, प्रयागराज साहू संजू सेठ, उमा पांडे, प्रेमानंद तिग्गा, सेतराम बड़ा, नीरू मिस्त्री, दुर्गा शंकर दास ,शरद सिन्हा, चंदन दास, विकास जायसवाल, अभिमन्यु सिंह, लोकेश राजवाड़े, मुनेश्वर यादव, बालकेश्वर यादव, दीपक यादव दिगंबर यादव महेश्वर राजवाड़े लखन लाल यादव दिनेश नागेश राम भरोस, कपिल राजवाड़े पंचानंद कुमार सौरव अग्रवाल अनिश यादव, विक्की सोनी नरेंद्र पैकरा सुनील यादव अतीश पांडे अकीलसाय मरावी, विकास शुक्ला रवि सोनी धीरज सिंह जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here