अम्बिकापुर :– अंबिकापुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भीठ्ठी कला के महिला सरपंच जुगमुनिया ने किया स्थानीय पत्रकार हिंगोरा सिंह के ऊपर भरी ग्राम सभा में लाठी से हमला हमले में हिंगोरा सिंह जख्मी हो गए। दरअसल ग्राम सभा के दौरान हिंगोरा सिंह ने सरपंच से किए कुछ तीखे सवाल नल जल योजना के तहत किए जिससे सरपंच तिलमिला उठी और यकायक पत्रकार पर लाठी से हमला कर बैठी तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराने पत्रकार हिंगोरा सिंह मणिपुर चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाया। तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा उनका चिकित्सकीय इलाज करवा कर मामले की विवेचना की जा रही है आगे देखने वाली बात है कि किस प्रकार कार्यवाही की जाती है बहरहाल आज पत्रकार कितना असुरक्षित है वह देखने को सामने आया की एक जनप्रतिनिधि भरी पंचायत में पत्रकार के पूछे इस सवाल के जवाब के बदले लाठी और डंडे से हमला कर घायल कर दिया जा रहा है इस दौरान गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक सभी उपस्थित थे ग्राम पंचायत की महिला सचिव भी मौके पर उपस्थित थे।
