सूरजपुर :– सूरजपुर जिले के एसडीएम ऑफिस के सहायक ग्रेड –2 मुनेश्वर राम को एसीबी की टीम ने ₹5000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि घूसखोर बाबू मुनेश्वर राम द्वारा सूरजपुर निवासी सुनील कुमार पाण्डेय से जमीन के डायवर्सन के लिए ₹50000 की मांग की गई थी। जिसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत एसीबी से की गई, अपनी शिकायत में पीड़ित द्वारा बताया गया कि एसडीएम ऑफिस के बाबू मुनेश्वर राम द्वारा उसकी जमीन के डायवर्सन के कागज को रोक कर रखा गया है और डायवर्सन के लिए ₹50000 की मांग की जा रही है। रुपए नहीं देने की वजह से बाबू ने फाइल को कई महीनों से रोक रखा है। शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी द्वारा पीड़ित को एडवांस की ₹5000 देकर बाबू के पास भेजा गया और बाबू मुनेश्वर राम को रिश्वत की रकम के साथ एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी में शिकायत दर्ज कैसे करें?
आवेदन पत्र लेकर एसीबी के दफ्तर में जाए और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाएं..
Ambikaur me ACB Ka office hai aake complaint Kar sakte Hain..