सीतापुर पुलिस के हत्थे चढ़े सातिर चोर गिरोह,अलग अलग जिलों में योजना बद्ध तरीके से देते थे चोरी की घटना को अंजाम,चोरी की 2 बाइक और एक स्कूटी बरामद

0

सीतापुर थाना प्रभारी सीतापुर रूपेश नारंग व हमराह पुलिस स्टाप द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सीतापुर शहर में 04 दिवस पूर्व चोरी हुए मोटरसायकल होण्डा पेशन एक्सप्रो को बरामद करने व घटना कारित करने वाले चोर कोरबा निवासी हेमंत कुमार पैकरा व कुनकुरी जशपुर निवासी सुरज राय को पकड़ने में सफलता हासिल किये है। आरोपियों से पूछताछ पर इन्होने इसके अलावा जिला जांजगीर चांपा क्षेत्र से एक मोटरसायकल पेशन प्रो व पत्थलगांव जिला जशपुर क्षेत्र से एक सफेद रंग की स्कूटी एक्टिवा को अपने अन्य साथी सीतापुर निवासी अर्जुन राय के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपीयों से तीनों मोटरसायकल बरामद किया गया है । इस कार्यवाही में 01 नग सफेद स्कूटी एक्टिवा कo CG 14 MA5019
कीमती 30,000 रूपया
01 नग हीरो होण्डा मोटरसायकल क० CG 11 CD 9194 कीमती 40,000 रू
01 नग पेशन एक्सप्रेो मोटरसायकल क्रमांक CG 15
CY 3667 कीमती 50,000 रूपयें। कुल राशि 1,20,000 रूपया की सामग्री जप्त की गई।

अपराधी सुरज राय पिता रामराज राय उम्र 24 वर्ष पता
बजरंगनगर कुनकुरी थाना कुनकुरी जिला जशपुर, अर्जुन राय निवासी सीतापुर तुरियापारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा जिन्हे गिर0 कर रिमाण्ड पर भेजा गया

इस संपूर्ण कार्यवाही में सीतापुर पुलिस से थाना प्रभारी रूपेश नारंग, प्र० आर० कृष्णानंद सिंह, प्र० आर० नंदकुमार प्रजापति, आर पंकज देवांगन, सहायक आर० जोगी बडा व मुखबीरो का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here