चिरमिरी :– पेटीएम एप पर यूपीआई पेमेंट के उपयोग से युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मृत पिता के बैंक खाते से 4 लाख पार कर दिए। युवती के भाई की शिकायत पर चिरमिरी पुलिस ने दोनों आरोपी को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है। खाते से निकाले गए रुपए से खरीदी गई सेकंड हैंड बाइक, मोबाइल, गिरवी पर छुड़ाई गई कार और अन्य सामान पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।
दरअसल मृत पिता जगत दास के सेंट्रल बैंक खाते से कई ट्रांजेक्शन से रुपए गायब होने की जानकारी लगने पर 26 वर्षीय संजय दास ने 11 जून को मामले की शिकायत कोरिया चौकी पुलिस से की थी। संजय ने पुलिस को बताया था कि पिता एसईसीएल कर्मचारी थे। उनके खाते से 4 लाख 19 हजार 8 सौ रूपए गायब हो गए हैं। जांच में पुलिस को सूचना मिली कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यूपीआई एप पेटीएम से 30 जनवरी से 4 जून के बीच किया गया है। 4 माह में पेटीएम से 4 लाख 19 हजार 800 रुपए मृतक के खाते से सूरज के एसबीआई खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। एसबीआई खाते से अंबिकापुर में अलग-अलग एटीएम से कई बार में राशि निकाली जा रही थी।
इस पर जिले की पुलिस भेजकर आरोपी बेटी शीला दास और उसके प्रेमी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में शीला दास ने बताया कि उसने प्रेमी सूरज से मिलकर मृत पिता के खाते से 4 लाख 19 हजार 800 रुपए यूपीआई एप के माध्यम से पहले अपने खाते में ट्रांसफर करवाया। इसके बाद अलग-अलग एटीएम से रुपए निकालकर खर्च किए। इससे मोबाइल, सोने की अंगूठी समेत गिरवी रखी कार और सेकंड हैंड बाइक खरीदने में करीब साढ़े तीन लाख खर्च किए। अब पुलिस साइबर सेल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की अन्य जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपी सूरज से तीन मोबाइल हैंडसेट, एक नग पेटीएम कार्ड, एक नग एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी, सेकंड हैंड यामाहा बाइक समेत कार जब्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।