12 वीं राज्य स्तरीये वूशू चैम्पियनशीप में 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मैडल जीतकर बच्चो ने किया जिले का नाम रौशन…

0

सत्यप्रकाश गुप्ता
मनेंद्रगढ़:–
बडे ही गर्व और सम्मान की बात है की दिनाॅक 18 अगस्त 2021 से दिनाॅक 20 अगस्त 2021 तक छत्तीसगढ वूशू संघ के द्वारा 12 वीं राज्य स्तरीये वूशू चैम्पियनशीप का आयोजन डोंगरगढ के विसेंट पल्लोटी इंटरनेशनल स्कूल में कराया गया जिसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग,बलौदा बाजार, भिलाई, राजनंदगांव, बालौद, सूरजपुर , और कोरिया मनेन्द्रगढ से लगभग 250 बालक/बालीकाओं ने हिस्सा लिया। जिला कराते संघ कोरिया मनेन्द्रगढ से 32 किलो ग्रा. बालक वर्ग के बाऊट में सूर्यदेव सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और 28 किलो ग्रा. बालिका वर्ग में प्रीती सिंह ने सिल्वर मेडल, 36 किलो ग्राम बालिका वर्ग में लक्ष्मी मांझी और 40 किलो ग्रा. बालिका वर्ग में संध्या देवी ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर सभी ने मनेन्द्रगढ का नाम और अपने माता-पिता का नाम रौशन किया छ.ग. वूशू संघ के सचिव श्री रवि कोनडईया ने बताया की नेशनल वुशू चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिऐ खिलाडियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर 1 सितम्बर से लगाया जाऐगा जिसमें राज्य स्तरीय में मेडल प्राप्त खिलाडी भाग ले पाऐगे। मनेन्द्रगढ से कोच के रूप में अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सिहान डां. श्याम सुदर और टीम मैनेजर सेंसाई हेमलाल पनिका ने एवं जिला कराते संघ कोरिया के समस्त पदाधिकारियो ने बच्चो की गरिमामई उपलब्धी पर हार्दिक बधाई दी और एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here