महिला शक्ति द्वारा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव एवं मिलन समारोह का किया गया आयोजन..

0

जी. एस.महंत
कोरबा :–
महिला शक्ति द्वारा आयोजित विधवा महिलाओं के स्वावलंबी सशक्तिकरण शिक्षा जागृति के लिए चलाये जा रहे स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अंतर्गत महिला शक्ति के संस्थापक श्रीयुत गुलाब राय जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह के नियंत्रण व मार्गदर्शन और पथप्रदर्शक श्रीमती आरती बत्रा जी के सूक्ष्म निर्देशन में आज जिला कोरबा के कोसावाड़ी राठिया भवन में जिला जांजगीर चांपा रायगढ़ व कोरबा के तीनों जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलन समारोह व आफिस उदघाटन किया गया. जिसमें शामिल रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकिरण मानिकपुरी व राजेन्द्र मानिकपुरी महासचिव श्रीमती सविता गोस्वामी चेयरमेन श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं जिला धमतरी पदाधिकारी श्रीमती सीता साहू उपाध्यक्ष सुश्री देवेश्वरी साहू महासचिव श्री हेमलाल साहू सलाहकार श्री अमृत लाल साहू संपर्क प्रमुख के आतिथ्य में हुआ.
महिला शक्ति के नव निर्वाचित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें जिला कोरबा अध्यक्ष श्री अमन साहू उपाध्यक्ष श्री कांग्रेस राठिया श्री सुंदर सिंह राठिया श्री लाला राम कंवर जिला रायगढ़ से अध्यक्ष विजय डाहरे व सुश्री सोनिया खूंटे जिला जांजगीर चांपा से अध्यक्ष श्रीमती जागेश्वरी कश्यप व श्री सनत साहू और बहुत से पदाधिकारी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया.
महिला शक्ति द्वारा आयोजित विधवा व परित्यक्ता महिलाओं के अच्छी रहन सहन जीवन यापन स्वालंबन आत्मनिर्भरता हेतु आजीवन पेंशन योजना व उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई फ्री की विस्तृत जानकारी व पदाधिकारियों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब दिया गया. नये उत्साह व मंगल कामनाओ सहित पदाधिकारियों के मनोबल को एक नई दिशा दी गई. पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित व आव्हान किया गया.
आज का कार्यक्रम एक नई उमंग व जोशभरने के साथ साथ मुस्तैदी से पालन करने हेतु महिला शक्ति के रूल्स रेगूलेशन का विस्तार से चर्चा और दूर आस पास के मुक्त भारत का निर्माण करने आवश्यक मिटिंग भी की गई.
इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से श्री कांग्रेस राठिया जी एवं उनके सहयोगी का मेहनत और लगन महिला शक्ति के लिए समर्पण बहुत बहुत आभारी हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में इतना अच्छा कार्यक्रम करके दिखाया बहुत ही स्वागत योग्य है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here