कुन्नि प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के सफल नेतृत्व में कुन्नी सहकारी समिति ने पूर्व प्रबन्धक राजीव उर्फ राजू कुन्नी सहकारी समिति में भ्र्ष्टाचार के आरोप में संचालक मण्डल कुन्नी में बर्खास्त कर दिया था औऱ सहकारी विभाग द्वारा तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच की जा रही थी राजीव वर्मा द्वारा किये गए गबन हेराफेरी की जांच की जा रही थी इस जांच टीम में सहकारिता विभाग के ही दीपा केरकेट्टा A .R पैंकरा औऱ N तिग्गा शामिल थे
ज्ञात हो कि प्रेदश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के लगातार सतत प्रयास के बाद जांच में पाया गया कि पूर्व प्रबन्धक राजीव वर्मा द्वारा 21,94,931 लाख रुपये कि गबन किया गया था जांच के बाद अपराधी के खिलाफ थाना अम्बिकापुर में धारा 409 420 467 468 469 471 अपराध पंजीबद्व किया गया है प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा बोला गया कि भूपेश बघेल जी टी एस सिंह देव जी के शासन काल में ऐसे कोई भी भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही होगी श्री सिंह जी ने बताया कि पूर्व प्रबन्धक राजीव वर्मा निलबिंत है औऱ उसके ऊपर कार्यवाही जारी है