ट्रक में भर मवेशियों को ले जा रहे थे बूचड़खाने,,,3 आरोपी गिरफ्तार…

0

अम्बिकापुर :– गांधीनगर पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर 27 नग मवेशी लोड ट्रक को जब्त कर 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मवेशियों को ट्रक में बेहद क्रूरतापूर्वक यूपी के बूचडख़ाने ले जाया जा रहा था। ट्रक में मवेशियों के हिलने तक की जगह नहीं थी, दो मवेशियों की हालत तो एकदम मृत अवस्था में पहुंच गई थी।
गांधीनगर पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि ट्रक क्रमांक यूपी 52 एटी-2846 में तिरपाल बांधकर मवेशियों को यूपी के बूचडख़ाने ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने थाने के सामने घेराबंदी कर उक्त ट्रक को रुकवाया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 26 नग मवेशियों को काफी कू्ररतापूर्वक लोड किया गया था। उनके लिए हिलने तक की जगह नहीं थी। दो मवेशी तो मृत अवस्था में पहुंच गए थे। पुलिस ने वाहन चालक यूपी के आगरा जिला अंतर्गत भोजपुर निवासी 38 वर्षीय फइम तिपा जहीर खान से मवेशी परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने बताया कि इस गाड़ी का मालिक वह खुद है तथा सोनभद्र जिला अंतर्गत बड़होर निवासी 50 4वर्षीय कयूम पिता सिराजन वाहन को किराए पर लेकर जा रहा है।
इस पर पुलिस ने कयूम से मवेशी खरीद-बिक्री के कागजात मांगे तो वह भी प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों सहित ट्रक के परिचालक सोनभद्र जिला अंतर्गत बड़होर निवासी 25 वर्षीय नियाज पिता लल्ले को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मवेशी लोड ट्रक जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 व पशु कू्ररता अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत कार्रवाई की।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, एसआई भोजकुमार गुप्ता, एएसआई रविंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक अमरेश सिंह, अंबिकेश्वर पैंकरा, अमृत सिंह, देवनारायण पैंकरा, अनिल सिंह, संजय कुजूर व विजय सिंह पैंकरा सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here