सूरजपुर :– सुरजपुर नगर निगम में सफाई कर्मी का कार्य करने वाली युवती ने कार्य से निकाले जाने के बाद कलेक्टर सूरजपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर पुनः सफाई कर्मी के पद पर नियुक्ति देने की गुहार लगाई हैं। युवती द्वारा अपने आवेदन में सी.एम.ओ सुरजपुर पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया हैं। युवती नगर पालिका के सफाई कर्मी का कार्य सन 2017 से करते चले आ रही थी आवेदिका ने दो माह तक नगरपालिका में श्रमदान के रूप में निःशुल्क कार्य भी किया है। दिनांक 01.07.2021 को आवेदिका का एक अन्य सफाई कर्मी / सहेली से आपसी विवाद हो जाने के बाद आवेदिका को उसके पद से हटा दिया गया। जिससे आवेदिका बेरोजगार हो गई है और आर्थिक समस्या से जुझ रही है, उसके पास खाने एवं घर किराया के लिए पैसे भी नहीं है जबकि आवेदिका कोरोना काल जैसे भीषण महामारी के समय में भी अपना सफाई का कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक की है। आवेदिका आज भी अपना कार्य करना चाहती है। आवेदिका ने अपने आवेदन में लिखा हैं की उसने नगर पालिका के सी.एम.ओ. अधिकारी के पास काफी निवेदन भी किया था किन्तु सी.एम.ओ. के द्वारा हमेशा टाल मटोल कर उसके साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिससे आवेदिका काफी परेशान हो गई है, और उसके पास आय का अन्य कोई श्रोत भी नहीं है। अतः माननीय महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि आवेदिका के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उसे पुनः सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त किए जाने हेतु आदेश प्रदान करने की कृपा करें।