पैसे लेकर गांजे से भरी गाड़ी छोड़ने वाले 2 घूसखोर पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित…

0

कोरिया :– कोरिया जिले में 2 रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।दरअसल जनकपुर टीआई और कुंवारपुर चौकी प्रभारी ने गांजे से भरे गाड़ी को कुछ समय पहले पकड़ा था लेकिन दोनों ही पुलिसकर्मियों ने बाद में पैसा लेकर आरोपियों को छोड़ दिया था। जिसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई थी। अब डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के जनकपुर थाना प्रभारी और जवाहर लाल गायकवाड़ एवं कुंवारपुर चौकी प्रभारी लक्ष्मीचंद कश्यप ने 3 अगस्त को गांजे से भरी गाड़ी को पकड़ा था। जिसके बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों पुलिसकर्मियों ने मिलकर आरोपियों से पैसे ले लिए और आरोपियों को छोड़ दिया। जिसकी शिकायत पुलिस के सीनियर अधिकारियों से की गई थी। इसके बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने एसपी को दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने निर्देश दिए थे। डीजीपी के निर्देश के बाद एसपी संतोष कुमार ने दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। निलंबन अवधि में दोनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र बैकुण्ठपुर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here