केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय निकाय मंच के आगमन पर भारत बचाओ कारपोरेट हटाओ दिवस का हुआ आयोजन

0

अम्बिकापुर। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय निकाय के मंच के आगमन पर आज दिनांक 9 अगस्त 2021 को घड़ी चौक पर भारत बचाओ कारपोरेट हटाओ दिवस का आयोजन किया गया इस आयोजन में कोयला श्रमिक संघ सीटू इंटक के साथ ही एनएफटी बीएसएनएल रेलवे मेंस कॉन्ग्रेस रेलवे रेलवे मेंस यूनियन शहडोल डिवीज़न इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन सरगुजा अखिल भारतीय किसान सभा एम पी एम एस आर यूनियन छत्तीसगढ़ किसान सभा ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के सैकड़ों सदस्यों ने सदस्यों ने पदाधिकारियों ने इस आयोजन में भरी बरसात में शिरकत की धरना स्थल पर ही आम सभा का आयोजन किया गया आम सभा का संचालन एमपी एमएसआर यूनियन के साथी विमल चंद शर्मा ने किया सभा संबोधन के आरंभ में सीटू के साथी जे सोडी ने केंद्र सरकार के मजदूर किसान एवं जन विरोधी नीतियों की तीखी भर्त्सना की संबोधन श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा के प्रांतीय महासचिव साथी ऋषि गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों से संबंधित तीनों काले कानून को तत्काल निरस्त करने की मांग की साथ ही एमएसपी को कानून बनाने की मांग पर बल दिया। तत्पश्चात रेलवे मेंस के पदाधिकारी श्री किरण सिन्हा ने केंद्र सरकार के सार्वजनिक संस्थानों पर निरंतर हमला किए जाने रेलवे के निजी करण की तीखी आलोचना की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इंटक के साथी राजा पाठक एवं असीम सी ने केंद्र सरकार के श्रम कानून में संशोधन बढ़ती महंगाई पर चिंता जाहिर करते हुए सार्वजनिक संस्थानों की रक्षा की मांग की एनएफटी बीएसएनएल के साथी त्रिभुवन दुबे ने मोदी सरकार की दूरसंचार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दूरसंचार निगम की सारी संपत्तियां अदानी एवं अंबानी के हवाले कर दी जाएगी छत्तीसगढ़ किसान सभा के पदाधिकारी सीपी शुक्ला अनिल द्विवेदी ने भी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की कृषि विरोधी कानूनों की निंदा करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने पर बल दिया सीआईटीयू के प्रांतीय कार्यकारिणी पदाधिकारी प्रकाश नारायण सिंह ने श्रम विरोधी कानूनों में किए जा रहे संशोधनों को तत्काल वापस लेने की मांग की कोविड-19 में आवश्यक उपकरण वारियर्स को निशुल्क देने की मांग की जोखिम भत्ता एवं आमजन को निशुल्क जन अभियान चलाकर टीकाकरण के मांग पर बल दिया एमएसआर यूनियन के साथी रघुनाथ प्रधान ने आज के आंदोलन को ऐतिहासिक बताते हुए जनविरोधी किसान विरोधी मजदूर विरोधी कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू करने के संबंध में सरकार को चेतावनी दी तथा कहा की कारपोरेट नीतियां भारत में नहीं चलेंगे और यहां की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के साथी के आर बारी ने केंद्र सरकार की नई पेंशन नीति को वापस लेने की मांग पुरानी पेंशन योजना लागू करने प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्रीय दर पर केंद्रीय दिनांक से लंबित 28% महंगाई भत्ता के के तत्काल घोषणा की मांग की छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशन धारी कल्याण संघ के आरके कुशवाहा ने इस बात पर बल दिया की देश एवं प्रदेश के पेंशनर की स्थिति काफी दयनीय है महंगाई सुरसा की भांति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है किंतु प्रदेश की सरकार महंगाई भत्ता की घोषणा नहीं कर रही है जिस कारण जन असंतोष एवं आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है यूनाइटेड फोरम आफ ट्रेड यूनियन से साथी ने अनंत सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया की महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में आज ही के दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया गया था और इसके स्वर्ण जयंती के अवसर पर तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह जी ने अंग्रेजों भारत वापस आओ के नारे पर चलना शुरू कर दिया जिसके तहत नई आर्थिक नीति नई शिक्षा नीति नई पेंशन नीति नई श्रमिक विरोधी नीति नई जनविरोधी नीति ने देश की जनता एवं देश का हाल बदहाल कर दिया उसी का परिणाम है कि आज वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार एनडीए के गठबंधन की सरकार कारपोरेट भारत और आओ भारत को गुलाम बनाना आरंभ करो की नीति पर चलना आरंभ कर दी है जिस कारण देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रेस की स्वतंत्रता संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत्रता खतरे में है एवं देश को पुनः गुलाम बनाने की नीतियों पर अग्रसर है। पेगासस जासूसी कांड ने भारत में रहने वाले लोगों की निजता पर हमला किया है जिस कारण लोगों की स्वतंत्रता क्रियाकलाप एवं भय व्याप्त है। इस आशय की विज्ञप्ति यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन सरगुजा के प्रवक्ता अनंत सिन्हा ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here