आयुर्वेद अस्पताल में 100 बेड का कोविड केयर सेण्टर शीघ्र होगा संचालित..

0

अम्बिकापुर :– कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा 100 बेड कोविड केयर सेंटर का संचालन गंगापुर स्थित में जिला आयुर्वेद अस्पताल में करने के निर्देश दिये गये हैं। कोविड केयर संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। रंगाई-पुताई एवं पार्टिंसन आदि कार्य 7 दिवस में पूरा करने हेतु सीजीएमएससी को निर्देशित किया गया है। 7 दिवस में कोविड केयर सेण्टर पूरी तरह से संचालन के लिए तैयार हो जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पी.एस.सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने शनिवार को गंगापुर स्थिति जिला आयुर्वेद अस्पताल के कोविड केयर सेण्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोविड केयर सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था, चिकित्सक दल एवं स्टॉफ के ठहरने की व्यवस्था ऑक्सिजन पाईपलाईन, पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था शत-प्रतिशत पाया गया तथा महिला एवं पुरूष अधिकारी-कर्मचारी के ड्यूटी कक्ष, ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था, मरीजों के आने-जाने हेतु पार्टिंशन कार्य करने कहा है। डॉ. सिसोदिया ने 100 बेड के कोविड आईसोलेशन सेंटर में विभागीय अधिकारियों को मरीजों के शुद्ध पेयजल, भोजन व्यवस्था, शौचालय में पानी की व्यवस्था, अस्पताल के साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखने हेतु सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के निर्देश दिये है। सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल के प्रथम एवं द्वितीय तल में मरीजों के उपचार की व्यवस्था तथा भू-तल में चिकित्सकों के कक्ष एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में 500 बिस्तरीय कोविड आईसोलेशन सेंटर का संचालन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जाता था। चूंकि उक्त संस्था में शिक्षण कार्य पुनः प्रारंभ किया जाना है। जिले में कोविड के मरीजों की संख्या में कमी आने से 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का संचालन जिला आयुर्वेद अस्पताल में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here