बाबरा पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपयों की चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गांधीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0

अम्बिकापुर :– बाबरा पेट्रोल पंप फुन्दुरडिहारी गांधीनगर में कल दोपहर हुए 70 हजार रुपयों की चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। आरोपी द्वारा पेट्रोल पंप के दराज से करीब सत्तर हजार रूपये की चोरी उस समय कर ली गई थी जब पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी पंप में काम करने में व्यस्त थे।
जिसके बाद चोरी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करवाई गई। जिसके बाद गांधीनगर पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप के सीसी टीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता साजी कर रही थी कि आज मुखबीर से सूचना मिली कि गंगापुर भुईयापारा का रहने वाला चन्द्रीका भुईया उक्त सीसीटीव्ही फुटेज जैसा है। जिसके बाद चन्द्रीका भुईया पिता सोहन भुईया उम्र 50 साल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किये गये पैसा में से कुछ पैसा शराब पीने खाने में खर्च करने तथा 44900 रुपए को कपड़े में लपेट कर अपने घर के सीट छप्पर के उपर छीपा कर रखना बताया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर 44900 रूपया जप्त कर लिया गया हैं साथ ही आरोपी चन्द्रीका भुईया का यह कृत धारा सदर का पाये जाने पर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
24 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अलरिक लकड़ा, सउनि निर्मला कश्यप, प्र.आर. सतीश कुमार सिंह, प्र. आर. मनोज मालवीय, म.प्र.आर राधा यादव, आर. समीनुहसन फिरदौसी, आलम खान, आर. अतुल सिंह, आर. सूरेशगुप्ता, सैनिक अनिल साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here