अम्बिकापुर
समरेश प्रजापति
देश की अस्मिता पर किए आघात का पुरजोर विरोध ; अभाविप
अम्बिकापुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर द्वारा विगत दिनों चाईना द्वारा की गई नापाक हरकत की कटु आलोचना करते हुए गाँधी चौक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया,,इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा चीन के राष्ट्रपति व चीनी सेना के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई और ऐसी छोटी व गंदी मानसिकता रखने वाले देश के साथ व्यापारिक सम्बंध न रखने की अपील सरकार से की है।देश की अस्मिता को अक्षुण्ण रखना सर्वोपरि है। विद्यार्थी परिषद हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि व उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती हैं। पुतला दहन में प्रमुख रूप से अभाविप नगर मंत्री अतीष पांडेय अस्वनी चौबे ,वर्षा गुप्ता,वेदंश पाण्डेय, पिन्टू पाण्डेय,सत्यम सोनी,आनन्द यादव, अंकित कुमार टर्की उपस्थित रहे