शासकीय और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 2 अगस्त से होंगी संचालित,,छठवी, सातवीं, नौवी और ग्यारहवी की कक्षायें नही होंगी संचालित…

0

सूरजपुर :- राज्य शासन के आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में 10 वी और 12 की कक्षायें सोमवार 2 अगस्त से संचालित होना प्रारंभ हो जायेगी। इसी तरह छठवी, सातवाँ, नौवी और ग्यारहवी को छोड़कर शेष सभी कक्षायें अर्थात कक्षा पहली से लेकर पांचवी और आठवी की कक्षायें भी 2 अगस्त 2021 से संचालित होगी। ये सभी कक्षायें उन जिलों में प्रारंभ की जा रही हैं जिनमें कोरोना पॉजिटिविटी दर पिछले 7 दिनों में एक प्रतिशत हो राज्य शासन के निर्णय अनुसार सभी प्रायमरी स्कूलों में कक्षा पहिली से लेकर पांचवी तक तथा मिडिल स्कूलों में कक्षा आठवीं संचालन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। किन्तु हाई हा.से. स्कूलों में 10 वीं और 12 कक्षायें संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों सहित पालक समिति की अनुशंसा की आवश्यक नहीं होगी सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्तमान में छठवीं, सातवी, नौवीं और ग्यारहवीं की ऑफलाईन कक्षायें प्रारंभ नहीं की जा रही हैं भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर में निरंतर संभावित गिरावट और उसके प्रसार के सम्यक आकलन पश्चात यथासमय लिया जायेगा।
राज्य में इन ऑफलाइन (प्रत्यक्ष रूप से संचालित) कक्षाओं के अलावा सभी स्तर की ऑनलाइन कक्षायें पूर्व की भाँति संचालित होती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here