अम्बिकापुर :- शहर के नवापारा इलाके में वर्चुअल फैशन नामक एक मॉर्केटिंग कंपनी द्वारा कई युवाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का मामला तब सामने आया जब ठगी के शिकार एक युवक ने पुलिस में जाकर अपने साथ हुए ठगी की शिकायत की। अंबिकापुर निवासी शहबाज अंसारी ने अपने शिकायत में बताया की उसने कंपनी में 45 हजार रुपए जमा किए थे जिसके बाद वह इस कंपनी से जुड़ गया था। कंपनी द्वारा युवाओं को कपड़े की मॉकेटिंग के लिए जोड़ा गया था। कंपनी द्वारा युवाओं से अमानत राशि के रूप में 35 से 45 हजार जमा कराकर कुछ कपड़े बेचने को कहा गया था। युवाओं को अपने नीचे 5 और लोगो को जोड़ने पर कमीशन के रूप में राशि देने की बात बताई। इसी तरह कंपनी द्वारा कई अन्य युवक-युवतियो को कंपनी से जोड़ा था और इनसे लाखों रुपए जमा कराया गया। जिसके बाद कंपनी आफिस बंद कर वहां से चली गई।