55 वर्ष के वृद्ध ने किया 4 वर्ष की बच्ची के साथ अनाचार…

0

दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया / चिरिमिरी :-
दिनांक 27.07.2021 को प्रार्थिया द्वारा थाना चिरमिरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.07.2021 को अपनी 04 वर्ष की नाबालिग बच्ची को अपने नानी सास के घर में छोड़ कर करीब 12:00 बजे सोसायटी चावल लेने गई थी चावल लेकर करीब 01:30 बजे घर वापस आई,तो उसी समय उसकी लड़की खुला बदन कपड़ा को हाथ में लेकर घर आई जिसे प्रार्थिया ने यह सोचकर कि खेलते समय निकाली होगी कपड़ा पहना दिया। जिसके बाद बच्ची ने अपनी मां को गुप्तांग में दर्द होने की बात बताई। जिसके बाद महिला ने देखा तो गुप्तांग सूजा हुआ था गिरने से चोट लगी होगी सोंचकर तेल, हल्दी से मालिस की लड़की बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है बोली तब महिला ने बच्ची से पूछताछ किया जिसके बाद बच्ची ने बताया कि नानी अम्मा के यहां गई थी, तब नानी अम्मा के यहां रहने वाला डोकरा ने उसके साथ गलत काम किया है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 236/2021 धारा 376 क ख भा0द0वि0 व पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 दर्ज कर तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया को दी गई।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए
आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया, एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्ग दर्शन में आरोपी गुमान सिंह पिता स्व0 दुर्गा प्रसाद जाति गोंड़ उम्र 55 वर्ष निवासी टिकरा पारा बड़ी बाजार चिरमिरी को दिनांक 28.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, यशवंत सिंह, दिनेश उईके की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here