विधायक विकास उपाध्याय ने स्कूल का उद्घाटन कर तत्काल स्कूल में जरूरतमंद बच्चे का कराया प्रवेश बच्चे के प्रवेश से माँ-दादी के चेहरे पर दिखी खुशी अब क्षेत्र के विद्यार्थियों को यही मिलेगी उच्च शिक्षा-विकास उपाध्याय

0

सौरभ कुमार साहू
रायपुर
/ विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र के लिए विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते है।ये लगातार जनता के हित मे कार्य करते रहते है विकास उपाध्याय ने अपने इस कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य किये और लगातार कर भी रहे है।आज इसी विकास कार्य मे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वार्ड नं.18 बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड में शासकीय उ.मा.विद्यालय का किया गया उद्घाटन।विकास उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और कोई शिक्षा से विमुख न हो इस क्षेत्र में उच्च सरकारी स्कूल नही थे जिससे विद्यार्थियों को नवमी से बारहवीं के लिए अपने क्षेत्र से दूर जाना पड़ता था या दूर के कारण कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाते थे पर आज अभी से यहाँ के सभी को अपने ही क्षेत्र में अपने घर के पास उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।

आज यहाँ 630 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। ओर यही सब अब नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करेगे इसके साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने एक छात्र का कक्षा नवमी में तुरंत प्रवेश कराए।बच्चे के स्कूल में दाखिला होने से मा-दादी के चेहरे पर दिखी खुशी।विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि अगस्त से स्कूल शुरू होरही है उन्होंने स्कूल के स्टाफ से सभी को वेक्सीन लगवाने की अपील की है। सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चो की उपस्थिति का ध्यान रखा जाए ।कक्षाएं नियमित एवं सोशल डिस्टेंसे,मास्क के साथ लगाई जाए।आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के वार्ड पार्षद श्रीमती कामिनी पुरषोत्तम देवांगन,प्राचार्य श्रीमती सरिता पांडेय,एसडीओ विशाल त्रिवेदी,प्रवीण झा,संतोष साहू,निसार अहमद,कुनाल शर्मा उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here