अम्बिकापुर :– अम्बिकापुर नगर निगम की लगभग लगभग सभी सड़को का हालत बेहद खराब हो चुकी हैं। बरसात का मौशम होने के कारण जिनमे जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जा रही हैं। जल भराव के कारण ये सड़के रोज नई नई दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। सड़को की खराब हालत की वजह से लोगो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
बीच शहर के अंबेडकर चौक में सड़क पर गड्ढे बन गए हैं जिससे किसी भी वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। चौक से 200 मीटर दूर बनारस रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जहां जल भराव के कारण सड़क तालाब में तबदील हो चुका हैं। चुकी उस स्थान पर दो बड़े बड़े पेट्रोल पंप होने तथा रोड की दूसरी ओर बस स्टॉपेज होने के कारण वहां हर वक्त भीड़ लगी होती हैं और सड़क की खराब हालत होने के कारण वहां आम जनता को खासी परेशानियों का सामान करना पड़ता हैं।
खराब हालत सड़क होने के कारण जहां आम जनता परेशान हैं वही इस ओर नगर निगम का ध्यान नही जा रहा हैं। नगर निगम द्वारा सड़को की ओर ध्यान तभी दिया जाता हैं जब कोई नेता सड़क मार्ग से गुजरने वाले होते हैं। आपको बता दें की इन्ही सड़को पर निगम द्वारा कुछ महीनो पहले लिपा पोती का कार्य किया गया था। लेकिन निगम द्वारा इतना घटिया निर्माण कार्य किया गया था की महीना गुजरते गुजरते ही सड़क पुनः अपने पहले हाल में आ गई।