ललन प्रताप सिंह ने की बृहस्पत सिंह और मंत्री टीएस सिंह देव के बीच चल रहे विवाद की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच की मांग…

0

अंबिकापुर :- सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह और मंत्री टीएस सिंह देव के बीच चल रहे विवादित मामले पर स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि चुनाव पूर्व ही अपने 36 सूत्रीय घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार अगर बनेगी तो हम घोषणा के अनुसार कार्य करेंगे किंतु अपने ढाई साल के अल्प शासनकाल में ही इनकी एक भी घोषणाएं सफल होती नहीं दिखाई दे रही हैं। दूसरी तरफ पार्टी का अंतर्कलह उभर कर सामने आ चुका है, अंतर्कलह वहां से शुरू हुई जब चुनाव पूर्व पार्टी के कद्दावर नेता अपने-अपने क्षेत्रों में अपने मुख्यमंत्री बनने का दावा करते हुए जनता से वोट मांगते रहे , जहां मुख्यमंत्री किसी एक को ही बनना था तो मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल बाकी नेताओं का अंतर्कलह , गुटबाजी में ही ढाई साल निकल गए, विकास के वह सारे कार्य इनकी घोषणाओं के अनुसार जनता के हित में होने थे वह सब आपसी मतभेद और अंतर्कलह के कारण ठप्प पड़ गए। भारतीय लोकतंत्र में किसी राजनीतिक दल का अंतर्कलह जिस तरह से सड़क पर उतर आया है वह बहुत ही खेद जनक और निंदनीय है, सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने अपने ही पार्टी के कैबिनेट मंत्री के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं यह लोकतंत्र में जनता के विश्वास और आस्था पर आघात है, किसी भी पार्टी का इस तरह से अंतर्द्वंद सड़क पर उतर आना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है, भाजपा सरगुजा ऐसी शर्मनाक घटना की भर्त्सना करती है, और एक स्वतंत्र जांच एजेंसी बैठा कर संपूर्ण घटना के निष्पक्ष जांच की मांग करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here