अम्बिकापुर :– निरंतर 11 माह से अपनी जान जोखिम में डालकर,घर-परिवार छोड़कर दिन-रात कोविड मरीजों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं द्वारा आज दिनांक 26.07.21 को स्थानीय गांधी चौक पर रैली प्रदर्शन कर अपनी दो सुत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
कोरोना योद्धाओं का कहना है कि अस्थाई रूप से 3 माह के लिए उनका चयन किया गया था जिसमें समयानुसार वृद्धि किया गया और विगत 11 महीने उन्होंने अपने जान जोखिम में रखकर कोविड मरीजों की सेवा की, किंतु दिनांक 17.07.2021 से कोविड कर्मचारियों के वेतन हेतु राशि का आवंटन नहीं हो पा रहा है कहकर मौखिक रूप से 15 स्टाफ जो की विधिवत भर्ती प्रक्रिया से चयनित होकर कार्यरत है उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया है।
कोविड-19 कर्मचारी जिसमें डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ लैब टेक्नीशियन व सफाई कर्मी सम्मिलित है अस्थाई रूप से पदस्थापना होने के कारण इनका भविष्य अंधकार में है। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी बनी हुई है जिससे भविष्य में भरा जाना है अतः सभी कोविड-19 कर्मचारियों के पदों को निरंतर जारी रखने का कष्ट करें।
इस संबंध में कोरोना योद्धाओं की दो मांगे हैं –
1. इन्हे कार्य पर निरंतर रखा जाए और NHM में मर्ज किया जाए।
2. स्वास्थ्य विभाग में कोई भी वैकेंसी निकलता है तो उसमें इन्हें प्रथम प्राथमिकता दिया जाए।