दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया/चिरिमिरी :- चिरमिरी को तीसरे लहर से बचाने के लिए हल्दीबाड़ी मार्केट में पैदल मार्च कर चिरमिरी तहसीलदार विभोर यादव के द्वारा लोगों को समझाइश दी गई।बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को रोककर मास्क लेने कहा गया।पहली बार समझाइश देके छोड़ा गया है। अगली बार से चालानी कार्यवाही की जाएगी।
चिरिमिरी तहसीलदार विभोर यादव ने बताया कि पहली लहर व दुसरी लहर पुरे भारत देश को हिला कर रख दिया अब लोग पुरी तरह से अभी से संभल नहीं पाए हैं लोगों को स्वयं के लिए सुरक्षा करनी होगी और किसी प्रकार की सुरक्षा में लापरवाही न बरतें तथा तहसीलदार विभोर यादव ने चिरिमिरी की जनता से ही नहीं बल्कि पुरे भारत वासियों से निवेदन किया कि आप अपनी सुरक्षा मे किसी भी प्रकार का लापरवाही ना करे नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा पहले की भांति ही साबुन से हाथ धो कर सेनीटाइजर करते रहे!!