रामानुजगंज :- खुद को क्राइम ब्रांच का एसआई व सिपाही बताकर पुलिस की वर्दी पहने 2 युवक अवैध वसूली कर रहे थे। पीडित ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो वे भी सन्न रह गए। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामवंतपुर निवासी अजय पासवान पिता लक्ष्मण पासवान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे पुलिस की वर्दी में 2 युवक उसकी दुकान में पहुंचे। उन्होंने दुकान का लाइसेंस दिखाने कहा, फिर उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से दुकान चला रहे हो। एक युवक ने खुद को क्राइम ब्रांच का एसआई अविनाश तिवारी तथा दूसरे ने खुद को सोनी सिपाही बताया। इसकी शिकायत दुकानदार अजय पासवान ने रामानुजगंज थाने में की।
रिपोर्ट पर पुलिस ने जामवंतपुर में दबिश दी तथा नकली पुलिस बनकर वसूली करने वाले आरोपी विजयनगर निवासी 30 वर्षीय अब्दुल सत्तार अंसारी पिता मो. रमजान अंसारी व वार्ड क्रमांक 13 रामानुजगंज निवासी 22 वर्षीय सूरज प्रसाद सोनी पिता सुनील प्रसाद सोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 171 व 31 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।