कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने बसदई मत्स्य बीज प्रक्षेत्र को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने दिए निर्देश

0

सूरजपुर/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आज मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई का निरीक्षण किया। उन्होंने वृहद क्षेत्र में मत्स्य पालन एवं बीज प्रसंस्करण का अवलोकन किया। कलेक्टर ने जिले के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु व्यापक कार्य योजना बनाकर निःशुल्क मत्स्य बीज वितरण करने मत्स्य विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने मत्स्य बीज प्रक्षेत्र का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने कहा जिससे आने वाले समय में इसे एक दर्शनीय स्थल के रूप में सूचित किया जा सके। उन्होंने वहां फूल एवं वृक्षारोपण करने को भी निर्देशित किया है। मत्स्य विभाग के अधिकारी श्री एमएस सोनवानी ने जानकारी देकर अवगत कराया कि अभी तक विभागीय लक्ष्य 250 लाख के विपक्ष में स्पॉन उत्पादन 75 लाख हुआ है एवं प्रक्षेत्र में संवर्धन किया का चुका है। प्रक्षेत्र में स्पाॅन उत्पादन कार्य प्रगति पर है, 25 जुलाई 2021 से जिले के मत्स्य कृषकों को मत्स्य बीज फ्राई एवं फिंगरलिंग 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जाएगा।

       कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग, पशु विभाग, वन विभाग, जिला सहकारी पंजीयक संस्थाएं, मनरेगा, एनआरएलएम सहित अन्य विभाग को बसदई ग्राम को आदर्श गांव के रूप में वास्तविकता में बनाने के लिए सभी विभाग को समुचित व्यवस्था हेतु कार्य योजना बनाने निर्देशित किया। उन्होंने गोबरी नदी का भी निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए राजीव गांधी न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सभी विभाग को समन्वय कर शासन की हर योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने पार्वती महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की तथा हालचाल जाना एवं सीआईएफ के शेष राशि को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग से सौर सुजला योजना के आये प्रकरणों की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक सौर सुजला योजना का लाभ दिलाने निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here