सूरजपुर कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन पर राष्ट्रीय दृष्टिहीनता और दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो गया है। कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन करते हुए मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। साथ ही ऑपरेशन से पूर्व मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का कोरोना एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में पंजीकृत 07 रोगियों का ऑपरेशन सीएमएचओ डाॅ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र सर्जन डाॅ. तेरस कंवर, डाॅ. प्रवदा चतुर्वेदी के नेतृत्व और नेत्र सहायक अधिकारी मुकेश राजवाड़े, मारूति नंदन चक्रधारी एवं ओटी सिस्टर रामेश्वरी, अंजीता खलखो के सहयोग से संपन्न हुआ। जिला अंधत्व नियंत्रण समिति सूरजपुर के नोडल डाॅ. तेरस कंवर ने बताया जिला चिकित्सालय में 7 हितग्राहियों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया है। निःशुल्क पंजीयन करा चुके हितग्राहियों को डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल रहा है। ऑपरेशन के बाद मरीजों का रहने, खाने एवं दवाई का खर्च डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया जा रहा है। मरीजों को सिर्फ अपने साथ राशन कार्ड व आधार कार्ड लाना आवश्यक है।
सीएमएचओ डाॅ. आर एस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में सुविधाजनक ओटी खुलने के बाद से निर्धारित समयावधि में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ऑपरेशन किये जा रहे हैं। मरीजों को डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। इस योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क कैशलेस उपचार की व्यवस्था की गई है।